बुधवार, 17 जून 2015

मौत के बाद

मौत के बाद 
-----------------------------
...और...आखिर मैंने अपने आप को खत्म कर ही लिया ।
इसे तो हर कोई जानता है कि खुद को खत्म कर लेना कोई खेल नही है ।जरूर कोई न कोई ऐसी समस्या होती है जिसका उपाय केवल अपने आपको मिटा देना ही होता है । मैंने भी मिटा दिया । और क्यों न मिटाती ? मेरा जीवन भी कोई जीवन था ! स्नेह-विहीन...निराश..संत्रस्त..
जिस जीवन में कोई आशा न हो ,उल्लास न होचाहत न हो सम्बल न हो ,उस उपेक्षा भरे जीवन को जबरन अनचाहे ही खींचते जाने का अर्थ ही क्या था !
कितनी बार सोचा ..सोच-सोच कर खुद को सम्हाला भी कि जीवन में अब कुछ बदलाव आएगा ...अब आएगा, पर नही ..कुछ नही बदला । सब कुछ वैसा ही रहा । दो बच्चों की माँ बनने के बाद भी सब कुछ वैसा ही ..अब मैं विवाह से अब तक की सारी बातों को आराम से याद करके यकीन कर सकती हूँ कि मैंने जो भी किया है सही किया है . 
मैं आपको बताती हूँ कि मेरा विवाह ही किस तरह बेमतलब था ।
पिताजी ने तो मुझे ससुराल भेज कर जैसे अपने सिर से बोझ उतार दिया था । इसे बोझ उतारना नही कहेंगे तो क्या कहेंगे कि उन्होंने वर का केवल रंग-रूप और नौकरी देखी और आनन--फानन में मुझे पराई कर दिया । यह नही कि जिस व्यक्ति को आप अपनी बेटी सौंपने जारहे हैं उससे पहले समझ तो लें । उसके विचार व दृष्टिकोण तो जानलें । बडे लोग बच्चों की समझ पर भरोसा नही करते । पर बड़ों की समझ भी कहाँ हर बार सफल होती है ? 
इस बात का मुझे तभी अहसास होगया जब मैं पहली बार ससुराल आई थी । सासजी ने देखते ही कह दिया कि बहू मेरे बेटे के पाँव का धोवन भी नही है । शादी में मिले बर्तनों और कपड़ों को लेकर भी मुझे अक्सर ताने सुनने पडते थे । सिर्फ यही बात होती तो भी सब चलता रहता लेकिन मुझे नीचा दिखाने के लिये सासजी जब तब शशिबाला नाम की युवती की प्रशंसा करती रहतीं थीं जो रवि के दफ्तर में काम करती थी । कहतीं थीं कि ,शशि तो शशि ही है जिस घर में जाएगी उजाला कर देगी .हमारे तो....
उनकी बात में जो व्यंजना छुपी रहती थी बखूबी मेरी समझ में आती थी .कभी-कभी वह रवि के साथ घर भी आजाया करती थी । उस सुदर्शना के आगे  मेरी स्थिति दयनीय सी होजाती थी । मैं सोचती थी कि हे भगवान मुझे सुन्दरता क्यों नही दी ? एक गुण को वापस ले लेते । गुणों को कोई पूछता भी नही है ।
घर में मेरी हैसियत काम करने वाली नौकरानी से ज्यादा नही थी । सुबह पाँच बजे से रात के दस बजे तक काम..सिर्फ काम । खाना बनाना, कपडे धोना प्रैस करना घर की सफाई करना ..रवि को तो जूते भी पलंग पर चाहिये थे ऊपर से बीसों निर्देश---
“.मेरा अमुक काम शाम तक पूरा होना चाहिये । बच्चे को दवा दिला लाना । अम्मा की दवा समय पर देती रहना... मुझे शिकायत सुनने नही मिले समझी...!”
समझ गई । लो पडा है मेरा बेजान शरीर । करालो उससे काम जितना चाहो..। सच याद करने को कितनी बातें हैं । हाँ अब मैं अपनी पीडाओं को आजादी के साथ याद कर सकती हूँ । और निस्संकोच आपको भी बता सकती हूँ । मरे हुए व्यक्ति का कोई क्या कर लेगा ?
कितने दंश थे जो मुझे जब-तब लगते रहते थे ।
पति के लिये मैं सिर्फ एक शरीर थी । भाव-हीन शरीर । अपने उद्देश्य की पूर्ति के बाद वे बड़ी हिकारत के साथ मुझे दूर धकेल देते थे मरे हुए कीड़े की तरह । सोचिये कि मेरी यह पीडा तब कितनी बढ जाती होगी जब वे मुझे अपनी कमजोरी का कारण बता कर मेरे अन्दर अपराध-बोध भी जगा देते थे । हमारे रिश्ते में पति-पत्नी जैसा कुछ था ही नही । केवल देह-सम्बन्धों को तो पति-पत्नी का दर्जा नही दिया जासकता न । उसमें परस्पर रिश्ते का सम्मान ,विश्वास व प्रेम भी तो होना चाहिये ।
"प्रेम ?"-.रवि उपहास के साथ कहते थे--"प्रेम नही करता तो दो बच्चे कहाँ से आजाते ?"
"लो ! सुनो इनकी बात । हद होगई । इनके लिये देह सम्बन्ध और उसके परिणाम-स्वरूप बच्चे पैदा होना ही प्रेम है । बच्चा तो बलात्कार से भी पैदा होता है तब क्या उसे भी प्रेम का प्रतीक मानोगे श्रीमान ?
मन होता कि यह सब कहलूँ लेकिन इतना बोलने का अधिकार ही कहाँ था मुझे ? सात साल मैंने मशीन बन कर ही गुजारे थे। मशीन जिससे सिर्फ चुपचाप चलते रहने की अपेक्षा रहती है । बिना किसी माँग या शिकायत के । पहले मुझे ,जब मैं गर्भवती हुई थी ,लगा था कि बच्चा हमारे बीच एक मजबूत डोर बाँध देगा पर उन्हें बेटे के जन्म की आशा थी ।
लेकिन जन्म हुआ बेटी का ।
रीतू के होने से वे मेरे प्रति और भी उपेक्षा दिखाने लगे । हालाँकि मेरा विश्वास है कि बेटा होता तब भी उन्हें बेटा होने की ही खुशी होती मेरे लिये संवेदना व स्नेह नही जागता । क्यों, तीन साल बाद बुन्दू के पैदा होने पर वो कौनसे बदल गए ! बल्कि मुझ पर कितने ही नियन्त्रण और बढ गए । यह मत खाना ,वह मत पीना । यहाँ मत जाना वहाँ मत जाना ..। अगर बुन्दू रोता तो सासू माँ चिल्ला उठतीं कि कुछ खा-पीगई होगी सो बच्चे को दर्द हो रहा है शायद ।
बच्चों के होने का लाभ यही था कि उनके रूप में मुझे सिर्फ उनसे जुडी होने के दो सबूत भर मिल गए थे । जा़यज़ सबूत । बस ।
लेकिन क्या मेरा अपना कोई अस्तित्त्व नही था ? क्या उनके बच्चों की माँ बन जाना ही काफी था ? यह विचार मेरे मन में शशिबाला के कारण अधिक प्रबल होने लगा था । रवि और सासजी की आँखों में वह स्नेह व उल्लास मेरे लिये क्यों नही था जो शशिबाला या दूसरी बहू-बेटियों को देख कर होता था ? शशिबाला जिस तरह खुल कर सामने आने लगी थी ,जरूर उसका पति से पहले से ही गहरा सम्बन्ध होगा ।
केवल दो बच्चे ही थे मेरी खुशियों का आधार थे और जीवन का भी । लेकिन सच तो यह था कि बच्चों के बहाने मुझे प्रताडित करने का उन्हें और मौका मिल गया । मुझे अक्सर सुनना पडता कि--क्यों बच्ची को डाँटती है ? बहुत हाथ चलने लगे हैं । लडके को क्या खिला दिया जो दस्त होगए ? सुअरिया भी अपने बच्चों का ध्यान रखती है पर इसे तो बच्चे पालने का भी सऊर नही है ।
यही नही एक दो बार मेरे ऊपर रवि ने हाथ भी उठा दिया था। 
यह सब बर्दाश्त से बाहर होने लगा था । 
मैं अकेली पड गई थी मुझे लगता था कि पति से अलग होकर पत्नी की कोई गति नही है । पर मैं जीती भी तो किसके लिये जीती । बेजान धड की तरह जीकर करती भी क्या । नए लेखक लेखिकाओं की कितनी ही कहानियों में स्त्री के विद्रोह को बड़ा ऊँचा स्वर दिया गया है .बन्धनों को तोड़ फेंकने की अनुशंसा की गई है. ठीक है मैं परिवार व समाज के बन्धन नही तोड़ सकती पर अपने आपको मिटा तो सकती थी न .सो मिटा दिया। बच्चों को वे मुझसे बेहतर पाल लेंगे मैं जानती ही थी । न पालें मेरी बला से . मौत के बाद कौन किसका बेटा और कौन किसकी माँ . लेकिन मेरी मौत उन्हें सबक भी देगी यकीनन ,कठोर सबक ।
लो अब मैं मुक्त हूँ । मेरा निर्जीव शरीर पडा है उसका उन्हें जो करना है करें । रवि को दर-दर भटकना होगा अब । मेरी मौत का केस तो बनेगा ही । और अब तो कोई उससे शादी भी न करेगा । समाज उसका बहिष्कार कर ही देगा । जियो रवि जी अब बिना पत्नी के ही ।
.....    .......    ........    ...............     ................. 
वो देखलो ,मेरा शरीर पडा है । अच्छा सास जी कैसी रो रहीं हैं । अजी झूठे आँसू हैं । रवि भी तो कैसे मुँह लटकाए खडे हैं । उसकी सूरत देख कर कोई नही कह रहा कि वही बीना की मौत का जिम्मेदार है । लेकिन कमाल है ,सब मुझे ही दोष दे रहे हैं ।
"रवि की माँ सच्ची बहुत बुरा हुआ । देखो न मरने वाली तो गई पीछे कितने दुख छोड गई है । धीरज रखो । मरने वाले के साथ तो नहीं न जाया जाता ।"
"और क्या कब तक मातम मनाओगी बहन ? उसने तो यह भी नही सोचा कि बच्चों का माँ के बिना क्या हाल होगा ? औरतें समझतीं हैं कि ...बुरा मत मानना रवि का ब्याह तो हुआ न हुआ बराबर होगया । अभी उसकी उमर है ही कितनी !
"तो क्या हुआ बामनियों ने बेटियाँ जननी बन्द करदी हैं क्या ? तू कह तो सही लाइन लगा दूँ लडकियों की । बच्चों को कुछ दिन नानी के पास भेज देना और नही भी भेजेगी तो क्या , रवि को तो दो बच्चों के साथ भी कोई भी अपनी लडकी दे देगा ।"
'अच्छा ये पंडितानी अम्मा कैसी बातें बना रहीं हैं । मुझसे कैसी सहानुभूति दिखातीं थी ? मेरे मुँह फेरते ही बोली बदल गई । ..हाय मेरे बच्चे कैसे मम्मी--मम्मी कह कर रो रहे हैं । हे भगवान ..। मैंने क्या किया ? ..लेकिन नही मैं कमजोर नही पडूँगी लेकिन रवि को तो सजा मिलेगी ही ..मिलनी भी चाहिये । हर व्यक्ति की समझ में आना चाहिये कि पत्नी को इस तरह प्रताडित करना कोई हँसी-खेल नही है ।
.....    ....    .......     ...............    ...............    ......
"अरे इतनी जल्दी सब सामान्य भी होगया ? रवि की शादी भी हो गई है ? गजब ! किसी ने विरोध नही किया । क्यों ? क्या इन्सान के जाने का कोई भी मलाल नही ? रवि बहुत खुश है । कमरे में से हँसी की आवाज आ रही है.  
रवि के साथ किसी स्त्री की खनकती हुई हँसी गूँज रही है । जरूर शशि की होगी ।
रवि बाहर आगया है । बडे प्यार से कह रहा है ---"शशि, मेरा टिफिन तैयार है ?"
सच कहा गया है स्त्री ही स्त्री की सबसे बड़ी दुश्मन है । जिस व्यक्ति के दुर्व्यवहार से एक अच्छी-भली पत्नी ने मौत को गले लगाया है उसी को अपनाकर क्या शशि ने अन्याय नही किया ? ऐसे आदमी को तो उपेक्षा मिलनी थी पर शशिरानी कैसे हँस हँसकर बात कर रही है ? और रवि को क्या , उन्हें स्त्री की भावनाओं की कद्र कहाँ । वे तो मेरी मौत का जैसे इन्तजार ही कर रहे थे ।
मुझे उनकी राह को यूँ ही आसान नही करना था । मेरे होते हुए क्या सरेआम ऐसा कर सकते थे ? पत्नी के रहते पुरुष दूसरी स्त्री के साथ रह भले ही ले पर उसे सम्मान हरगिज नही मिल सकता पर अब तो लोगों की सहानुभूति भी है रवि के साथ । दूसरी पत्नी के साथ वह काफी खुश हैं । उसका नाम लेते हुए लहजे में कितनी कोमलता है । रवि ने मुझे तो ऐसे कभी नही पुकारा ।
.... हाय रीति झाडू लगा रही है ! मेरी छोटी सी बच्ची । झाडू को उठा तक नही पारही । और कपडे भी कैसे मैले-कुचैले हो रहे हैं । मेरा बेटा बुन्दू बाहर खडा भूखा रो रहा है ।
शशि उसे झिडक रही है ---“अभी तो ब्रेड दी थी । इतनी जल्दी भूख आ भी गई ? कितना खाते हो बेटा ।
"क्या बात है ?"--रवि पूछ रहा है ।
"बुन्दू बहुत परेशान करता है । दिन में जितनी बार खाता है उतनी ही बार लैट्रिन जाता है । मैं कहती हूँ लिमिट में खाओ वह भी टाइम से .."
"बुन्दू सुन मम्मी क्या कह रही हैं ।"
"ये मेरी मम्मी नही है "--बुन्दू कह रहा है ।
तडाक्...बुन्दू के गाल पर रवि ने थप्पड मार दिया । बुन्दू रो पडा है । ओह क्रूर पिता । पर मैं भी तो अपने बच्चों को छोड कर चली गई हूँ । मैं भी तो क्रूर माँ हूँ । मर कर मैं किसको सजा देना चाहती थी पर सजा भुगत कौन रहा है ।
रीति चीख--चीख कर रो रही है ---"मम्मी तुम कहाँ चली गईं हमें छोड कर ! क्यों चली गईं मम्मी..!" मैं तडफ उठी हूँ । पछता रही हूँ कि क्यों मुझे अपने बच्चों का खयाल नही आया । बच्चों के लिये तो जीना चाहिये था । मैं अपने आपको रोक नही पाती । बेतरह सुबकते हुए बच्चों को दिलासा दे रही हूँ---
"बेटा मैं कहीं नही गई । मैं हमेशा तुम्हारे पास हूँ । तुम्हें छोड कर कहाँ जाऊँगी मेरे बच्चो !".....
मम्मी sssमम्मी ss...। क्या होगया है तुम्हें ? तुम रो क्यों रही हो ?" ---कोई मुझे झिंझोड क्यों रहा है ?
"मम्मी उठो । देखो कितना उजाला हो गया है बाहर । मम्मी sss !"
"अरे !" ...मैं आँखें मलते हुए उठी और पुलकित होकर रीति और बुन्दू को देखा । उन्हें छुआ । 
"अरे मैं तो जिन्दा हूँ । तो यह सपना था !"
ओह मम्मी सपना देख रही थी ..
पर सपना क्या था मम्मी 
कुछ नही बेटा , बस एक भटकाव था ..मैंने दोनों बच्चों को लिपटाते हुए कहा ... 
" आजकल कुछ ज्यादा ही दिमाग चल रह है तुम्हारी माँ का .
यह बुन्दू के पिता रवि थे। आवाज में भले ही वैसा ही उपहास था लेकिन अब मुझे उसका दुख नहीं है .क्योंकि मुझे अपने होने का अर्थ समझ में आगया है . यही सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है . और यह भी कि हर व्यक्ति अपनी तरह सोचता है जरूरी नही कि वह आपसे खुश रहे ही .फिर खुशी व सन्तुष्टि ही जीवन का आधार कैसे हो सकती है .राह में व्यवधान हों भी पर इसका हल आत्महत्या तो नही है .मौत को अपनाने का मतलब ,आप अपनी जगह किसी और के लिये छोड़ रहे हैं .
मैं चकित थी मृत्यु के साक्षात्कार का अहसास भर ही किस तरह जीवन की हर कडवाहट को , हर अभाव को मामूली और हर दुख को निर्मूल बना देता है और जीवन कितना अनमोल। जीवन के छूटने की कल्पना व अहसास कितना भयावह होता है... फिर जीवन से क्यों निराश हुआ जाय ।
क्यों उनके लिये रास्ता छोडा जाय ,जो तुम्हें हटा कर अपना रास्ता बनाने में कोई संकोच नही करेंगे । जो आपके जाने की उम्मीद व अरमान पाले बैठे हैं । 
बेशक यह सपना ही था । पर अवश्यम्भावी । एकदम यथार्थ लगने वाला । पूरा यथार्थ न भी हो पर यह स्वप्न कई सम्भावनाओं का अनुमान देगया । मुझे जैसे एक नींद से जगा गया । साथ ही मेरी समझ में आगया कि अपने आपको मार लेना किसी समस्या का समाधान नही है ।



14 टिप्‍पणियां:

  1. वाह .म्र्रुत्यु और जीवन ,का कितना सुन्दर चितरण किया..एक पत्नी को माध्यम बना के..बहुत ही सुन्दर...गिरिजा जी..आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. भावनाओं का सुंदर निरूपण. बहुत बधाई गिरिजा जी.

    जवाब देंहटाएं
  3. दिल को छूती बहुत सुन्दर और भावपूर्ण कहानी

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छी कहानी...........
    http://savanxxx.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  5. जब लगा कि कहानी को जीने वाली नायिका सपने से उठ कर खुद से सवाल करेगी, अपने स्वाभिमान के लिए लडेगी ,तब निराश हुआ ये जानकर कि नायिका अब तैयार है परिस्थितयों को स्वीकार करने के लिए न कि उन्हें बदलने के लिए वो नए रास्ते पे नहीं जाएगी क्यूँ पुराने पे किसी और का अधिकार हो जाएगा
    कमीज न हो तो पाँओं से पेट ढँक लेगें
    ये लोग कितने मुनासिब हैं इस सफर के लिए

    जवाब देंहटाएं
  6. विकास जी बहुत अच्छा लगा जो आपने कहानी घ्यान से पढ़ी और अपने मौलिक विचार रखे . आपके विचार अपनी जगह तो सही है लेकिन पहली बात तो यह है कि बदलने के लिये नए रास्ते पर जाना जरूरी नही . नए रास्ते कई बार बड़ी विसंगतियाँ उत्पन्न कर देते हैं . दूसरी बात जो कमीज से पाँव ढँक लेने तक का हौसला रखते हैं दरअसल वे ही सफर को जीवटता के साथ पूरा करते हैं . खैर ...
    विकास जी यह कहानी जीवन और परिवार की कहानी है .एक अलग स्कूल की कहानी है जहाँ रिश्तों के लिये संघर्ष और विद्रोह की जगह भावनात्मक समझौते होते हैं .और यह हमारे समाज का बड़ा सच है आज भी .बेशक यह कोई निन्दनीय बात नही है . इसे कैसे नकार सकते हैं . मैं यह नही कहती कि स्त्री को ही दबना या सहना चाहिये लेकिन अनावश्यक और छोटी छोटी बातों को आत्मसम्मान का मुद्दा बनाकर कमान तानना बिखराव लाता है और उसमें सबसे पहले स्त्री ही बिखरती है .
    साहित्य में वे कहानियाँ भी हैं जहाँ स्त्री स्वतंत्रता व स्वाभिमान के नाम पर विद्रोह करती है . पुरुष बदलती है . पर ऐसा सभी जगह तो नही है न . फिर यह सिर्फ सपना है .कहानी में सिर्फ मैंने यह कहने की कोशिश की है कि मृत्यु जीवन से बड़ी नही है तभी तो नायिका आँख खुलने पर आश्वस्त होती है . आगे बदलेगी या नही यह तो बाद की बात है . कहानी से इसका कोई लेना देना नही है .
    आप सर्द रात और एक पूरी जिन्दगी या मेरी अन्य कहानियाँ भी पढ़ें .उनमें आपको अलग कथ्य मिलेंगे .

    जवाब देंहटाएं
  7. मैं बस नायिकत्व का तत्व जो अमूमन हमें देखने को मिलता है वो खोजने लगा था हो सके तो इस कहानी को आगे बढाएँ खैर उम्र के पच्चीसवें वर्ष में जिन्दगी की तमाम बारिकियों से अनछुआ हूँ मगर फिर भी एक उम्र गुजार आया हूँ एक उम्र के वास्ते....क्रमश:

    जवाब देंहटाएं
  8. आप के विचारों का हृदय से सम्मान करती हूँ . मुझे बहुत खुशी हुई आपके विचार व रचनाएं पढ़कर . मुझे निष्पक्ष आलोचना की हमेशा प्रतीक्षा रहती है . आपका स्वागत है .

    जवाब देंहटाएं
  9. गिरिजा जी सकारात्मक सोच की कहानी .

    जवाब देंहटाएं
  10. सच किसी समस्या से मुहं मोड़ लेने से वह हल नहीं हो जाती। बहुत बढ़िया कथा प्रस्तुति हेतु धन्यवाद!
    श्री गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  11. सकारात्‍मक रचना की प्रस्‍तुति।

    जवाब देंहटाएं
  12. आपकी कथा कहानी की सभी रचनाएँ बहोत पहले पढ लीं सभी पर अपनी उपस्थिति भी दर्ज की है एक आध पर आपके बेटे को आपसे लडना है कृपया समय निकाल के जरूर देखें

    जवाब देंहटाएं
  13. प्रिय विकास ,
    लगता है मेल पर भेजा गया उत्तर आपको नही मिला . खैर ..मुझे खुशी है कि मेरी रचनाओं का एक ऐसा प्रबुद्ध पाठक भी है जो न केवल गहराई से उन्हें पढ़ता है बल्कि उन पर सवाल भी उठाता है . आपके सवालों के जबाब मैंने दिये हैं और भी हों तो जरूर कहें मुझे और भी सोचने समझने का मौका मिलेगा . पढ़ने के प्रति आपकी लगन सचमुच प्रशंसनीय है .

    जवाब देंहटाएं