कथा-कहानी
काकाजी (मेरे पिता)की प्रथम पुण्यतिथि( 19मई2011)पर यह नया ब्लाग शुरु कर रही हूँ जिसमें मेरी अधूरी पडी कहानियों में से कुछ कहानियाँ प्रस्तुत करूँगी । कहानी 'मास्टरसाब'जो पाँच वर्ष पहले अधूरी छोड दी थी ,काफी कुछ काकाजी से ही प्रेरित है । शिक्षक वाले प्रसंग तो पूरी तरह उन्ही के हैं । कहानी को परिपूर्ण तो नही कहा जासकता लेकिन आप सबके विचार मुझे कभी उस स्तर पर ले जाएंगे । इसलिये कृपया मेरी कहानियों को पढें और प्रतिक्रिया भी अवश्य ही दें मेरा उत्साह तो बढेगा ही , एक दिशा भी मिलेगी ।
मंगलवार, 19 नवंबर 2024
शुक्रवार, 19 जनवरी 2024